बदायूं, सितम्बर 20 -- गंगा नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव के बीच आसे नगला पर 20 दिन से कटान जारी है, लेकिन आठ-दस से कटान तेज हो गया है। अब नदी में 800 मीटर एरिया में कटान हो चुका है। अब धीरे-धीरे कटान गंगा महावां बांध की ओर बढ़ता जा रहा है। बांध कटा तो आसपास का इलाका जलमग्न हो जाएगा। बाढ़ खंड के अधिकारी कटान की रोकथाम में लगे हैं, लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही है। बाढ़ खंड के अधिकारी कटान की रोकथाम के लिए परक्यूपाइन कटर के अलावा अन्य सुरक्षात्मक कार्य करा रहे हैं। कटान की भेंट आधा बांध कट चुका है, जिसके बराबर में फिर से मिट्टी डाली जा रही हैं। बांध अब आगे न कटे इसके लिए बाढ़ खंड अधिकारी ने युद्धस्तर पर काम शुरू करा दिया है। बाढ़ खंड अधिरी स्वयं भी दिन रात वहीं रुके हुये हैं और अपनी निगरानी में काम करा रहे हैं। एक्सईएन उमेश चंद्रा ने विभाग के अ...