सुल्तानपुर, अगस्त 4 -- धनपतगंज, संवाददात। ब्लॉक क्षेत्र में बिना मान्यता के स्कूलों के संचालन को लेकर शिक्षा महकमा बेफिक्र है। जबकि यहां प्राइमरी की मान्यता लेकर इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं संचालित करके स्कूल प्रबंधन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहें हैं। एक तरफ सरकार बिना मान्यता स्कूलों के संचालन पर सख्त रुख अपना इन पर कार्रवाई के लिए के लिए समय-समय पर निर्देश दे रही है, तो वहीं जिम्मेदार इन पर कार्यवाही को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे है। ये स्कूल संचालक प्राथमिक की मान्यता लेकर इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं ही नहीं चला रहे हैं, बल्कि हिंदी की मान्यता लेकर अंग्रेजी की किताबें चलाकर सरकार की मान्यता नियमो को भी नजरअंदाज कर रहे है। ऐसा भी नहीं है कि इन स्कूलों के संचालन को लेकर महकमा अनजान है, बल्कि ये स्कूल संचालक बाकायदा प्रचार प्रसार कर स्क...