भभुआ, मार्च 1 -- (पैनल) भगवानपुर। प्रखंड के मुंडेश्वरी धाम स्थित हनुमान मंदिर और जगदहवां नहर पथ आपस में नहीं जुड़ सके, जिससे श्रद्धालुओं व पर्यटकों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। श्रद्धालु गणेश प्रसाद और मनोज कुमार ने बताया कि हनुमान मंदिर से जगदहवां नहर पथ के बीच करीब 200 फुट लंबी सड़क कच्ची रह गई है। इसका पक्कीकारण नहीं करने करने से इसमें गड्ढे बनने लगे हैं। धूल भी उड़ती है, जिससे परेशानी हो रही है। फोटो 9 मार्च भभुआ- 8 कैप्शन- भगवानपुर के मुंडेश्वरी, हनुमान मंदिर और जगदहवां नहर पथ के बीच की कच्ची सड़क। रमजान मुकद्दस तारीख दिन समय इफ्तार 02 मार्च रविवार 5:57 सेहरी 03 मार्च सोमवार 5:01 पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार भगवानपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने न्यायालय से निर्गत वारंट के आलोक में भगवानपुर गांव के बुटन पांडेय को गिरफ्तार किया ...