पूर्णिया, अगस्त 13 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता।जनहित मोर्चा पूर्णिया के संयोजक अशोक कुमार महतो ने सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली मुफ्त योजना पर प्रतिक्रिया जताते हए कहा है कि, मैं इस मुफ्त बिजली को अस्वीकार करता हूं। 125 यूनिट बिजली बिल देने में सक्षम हूं, मुझे मुफ्त बिजली नहीं चाहिए। मुझे मुफ्त बिजली से अलग करने हेतु बिहार सरकार को पत्र भी लिख रहा हूं, साथ ही इसके बदले सरकार से आग्रह है कि गरीबों को किरासन तेल उपलब्ध करावे। बिजली चले जाने पर लोग अंधेरा में रहने पर विवश हो जाते हैं। बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ खाना बनाना भी मुश्किल हो जाता है। पूर्णिया के लोग इतनी सी राशि जमा करने को सक्षम हैं। सरकार यदि एक तरफ अनुदान के रूप में बिजली बिल फ्री करती है तो इसका भार जनता को अन्य तरीके से पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...