बेगुसराय, जनवरी 29 -- बरौनी। हापा-नाहरलगुन स्पेशल प्रत्येक बुधवार को चल रही है। इस दौरान 29 जनवरी व 05 और 12 फरवरी को छोड़कर यह ट्रेन परिचालित की जाएगी। नाहरलगुन-हापा स्पेशल प्रत्येक शनिवार को चल रही है। 01, 08, और 15 फरवरी को छोड़कर यह ट्रेन परिचालित की जाएगी। जानकारी के मुताबिक बुधवार को हापा-नाहरलगुन स्पेशल के नहीं चलने से उक्त रुट में सफर करने वाले यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...