प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 11 -- बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। बाबागंज के मनगढ़ स्थित पीसीएफ खाद गोदाम पर खाद लेने पहुंचे किसानों के लिए मंगलवार को भी ताला नहीं खुला। जिससे सुबह से ही खाद लेने जुटे किसानों को निराश लौटना पड़ा। पीसीएफ खाद गोदाम के केंद्र प्रभारी की लापरवाही के कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसान खाद के लिए कई दिनों से परेशान हैं, रोज पीसीएफ गोदाम का चक्कर लगा रहे हैं। मंगलवार को भी किसानों का जमावड़ा देख कोतवाल ने पुलिस भेजकर किसानों को समझा बुझाकर शांत कराया। संबंधित अधिकारियों का फोन नहीं रिसीव नहीं होने से किसानों में आक्रोश है। एआर कोऑपरेटिव देवेन्द्र वर्मन ने कहा कि रीजनल मैनेजर का फोन रिसीव नहीं होने से अग्रिम कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...