भागलपुर, नवम्बर 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बुडको द्वारा आदमपुर में बनाई गई जलमीनार का मोटर पिछले तीन दिनों से खराब पड़ा है। कर्मचारी व अभियंता के नहीं होने की वजह से उसे खोलकर ठीक करने और आई खराबी का पता लगाने की बात कही जा रही है। पर अब तक यह कार्य नहीं किया जा सका है। बुडको के पदाधिकारियों ने सोमवार को इस मोटर को खुलवा कर इसमें आई खराबी का पता लगाने और अविलंब उसे ठीक कराने की बात कही गई थी। पर सोमवार को भी यह कार्य नहीं किया जा सका। इसकी वजह से इलाके में पिछले तीन दिनों जलसंकट बरकरार है। बुडको के कनीय अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि किन्हीं कारणों की वजह से सोमवारी को भी आदमपुर जलमीनार का मोटर नहीं खोला जा सका है। मंगलवार को हर हाल में इसे खुलवा कर इसमें आई खराबी का पता लगाने और इसे ठीक कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने एक स...