एटा, मई 31 -- भीषण गर्मी में शहर के अंदर जमकर हो रही बिजली कटौती ने शहर के लोगों का बुराहाल कर दिया है। लोग दिन-रात बिजली हो रही अघोषित बिजली कटौती के कारण अनेकों प्रकार की मुसीबतों से जूझ रहे हैं। शिकायतें करने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। ऐसे में लोगों का बिजली व्यवस्था से विश्वास हट गया है। गुरुवार रात कम वोल्टेज एवं पल-पल पर ट्रिपिंग की समस्या बनी रहने के बाद शुक्रवार को दिनभर शहर के विभिन्न मोहल्लों में घंटों तक बिजली गुल रही। इससे स्थानीय लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल, नहानें को पानी के लिए एवं दैनिक कार्यों के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ा। बिजली न आने से सबसे अधिक परेशानी बच्चे, बुजुर्गों, महिलाओं एवं बीमार लोगों को उठानी पड़ी। लोग क्षेत्रीय बिजली अधिकारियों से शिकायतें करते रहे। सर्वाधिक बिजली कटौती शहर के मोह...