मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर। रेल पेंशनरों की सुविधा के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन व अन्य स्टेशनों पर समस्तीपुर रेलमंडल जीवन प्रमाणपत्र 4.0 के तहत सोमवार को आयोजित कैंप समस्तीपुर मंडल से पदाधिकारी व एक्सपर्ट के नहीं आने से नहीं लग सका। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक पेंशनर बिना जीवन प्रमाणपत्र जमा कराये ही लौट गये। मालूम हो कि समस्तीपुर रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड के निर्देश पर दो दिवसीय जीवन प्रमाणपत्र कैंप लगाने को लेकर 17 व 18 नवंबर की तारीख तय की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...