प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 21 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र के चिलबिला मौर्या चौराहे के पास किशुनगंज रोड निवासी रिटायर फौजी अशर्फीलाल के घर में फांसी लगाकर जान देने वाली किरायेदार पूजा दुबे उर्फ माहिरा बानो के मायके वाले दूसरे दिन भी नहीं आए। पुलिस ने वीडियोग्राफी के बीच डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव पति रुस्तम के सुपुर्द कर दिया। गुजरात की रहने वाली पूजा पति से अलगाव के बाद चार साल पहले प्रयागराज करछना इंदलपुर के रुस्तम से निकाह करने के बाद यहां किराये पर रह रही थी। उसने अपना नाम बदलकर माहिरा बानो रख लिया था। मंगलवार को लोडर चलाने वाला पति रुस्तम प्रयागराज गया था तो माहिरा ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस की सूचना पर भी गुजरात में रहने वाले मायके वालों ने आने से इनकार कर दिया। ऐसे में पुलिस ने वीडियोग्राफी के बी...