गंगापार, दिसम्बर 13 -- मांडा थाने के समाधान दिवस में एक भी राजस्व कर्मी नहीं आया और न ही किसी फरियादी का प्रार्थना पत्र दर्ज किया गया, लेकिन फिर भी मांडा थाने के समाधान दिवस में दस बजे से दो बजे तक मौजूद एसीपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय अध्यक्षता करते रहे। शनिवार को मांडा थाने के समाधान दिवस में एसआईआर के कारण मेजा या कोरांव तहसील से एक भी लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार या एसडीएम नहीं आ पाये। राजस्व कर्मियों के अभाव में किसी भी फरियादी ने प्रार्थना पत्र ही नहीं दिया। समाधान दिवस में एसीपी मेजा संत प्रसाद उपाध्याय दस बजे पहुंच गये, जो दो बजे तक समाधान दिवस की अध्यक्षता करते रहे। संचालन इंस्पेक्टर मांडा अनिल कुमार वर्मा ने किया। मांडा के समाधान दिवस में राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की हमेशा संख्या न के बराबर रहन...