उन्नाव, मई 12 -- फतेहपुर चौरासी। थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात के स्वागत की तैयारियां उस समय धरी की धरी रह गई। जब इंतजार के बाद भी बारात नहीं आई। रविवार को गांव में एक कन्या की बारात आनी थी। जिसकी सब तैयारियां हो गई थीं, मगर वर पक्ष से बारात न लाने पर कन्या पक्ष के होश उड़ गए। सोमवार को कन्या के पिता के खर्च की अदायगी लड़के के पिता से किए जाने पर समझौता हो गया। कन्या के पिता ने बताया कि उसकी बेटी की शादी बांगरमऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुई थी। रविवार को बारात के स्वागत के साथ शादी की अन्य व्यवस्थाएं की गई थी। बारात न आने पर सारी तैयारियां धरी रह गई। सोमवार को देर तक चले समझौते में वर पक्ष से लड़की पक्ष को खर्च का धन देने के बाद मामला शांत हो पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...