लखनऊ, जून 13 -- चिड़ियाघर में जानवरों को गर्मी से बचाने को किए गए विशेष इंतजाम बार-बार बदली जा रही है कूलर की घास बाड़े में छांव को ऊपर से डाली गई ग्रीन कलर की शीट लखनऊ, संवाददाता। वनराज के बाड़े में बने तालाब का पानी गर्म न होने पाये, इसके लिए उसमें रनिंग वॉटर की व्यवस्था की गई है। साथ ही बाड़ों में लगे स्प्रिंकलर की बौछार में भी बाघ भीग रहे हैं। प्राणि उद्यान में जानवरों को चिलचिलाती और उमस भरी गर्मी से बचाने के विशेष इंतजाम किए गए हैं। कूलर के साथ ही अधिकांश बाड़ों में पानी की व्यवस्था इस तरह की गई है कि वह धूप से गर्म न होने पाये। इसके लिए ओवरहेड टैंक और सबमर्सिबल से दिन भर जानवरों के बाड़ों में पानी की आपूर्ति की जा रही है। चिड़ियाघर में मुख्य द्वार से घुसते ही डीयर लाइन की शुरुआत होती है। ब्लैक बक, पाड़ा, बारासिंघा और फिर चीतल का बा...