बदायूं, अप्रैल 27 -- अलापुर क्षेत्र के गांव कुंडेली में नल पर नहा रहे युवक पर हमला कर दिया गया। बीचबचाव करने पहुंचे युवक के पिता के साथ भी मारपीट की गई। लाठी-डंडों से हमला करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना 21 अप्रैल की शाम करीब सात बजे की है। गांव के रहने वाले भगवान सिंह का बेटा विमलेश नल पर नहा रहा था। इसी दौरान गांव के गोपी, नेम सिंह और इकेश लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और युवक के साथ मारपीट करने लगे। बचाव करने पहुंचे भगवान सिंह के साथ भी गालीगलौज करते हुए हमला किया गया।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...