अररिया, सितम्बर 14 -- मिथिलांचल के चर्चित पर्व जीउतिया को लेकर बाजारों में बढ़ी चहल पहल सोमवार की सुबह पारण के साथ जिउतिया पर्व का होगा समापन अररिया, निज प्रतिनिधि नहाय खाय के साथ शनिवार से मिथिलांचल का चर्चित तीन दिवसीय आस्था का पर्व जिउतिया शुरू हो गया। शनिवार को महिलाओं ने नहाय खाय के साथ व्रत शुरू किया। रविवार को दिनभर महिलाएं उपवास रखेंगी। संतान की प्राप्ति और उनकी मंगलकामनाओं के लिये महिलाएं पूरी श्रद्धा के साथ जिउतिया व्रत रखती है। वहीं जिले के अलग-अलग जगहों पर भगवान जिमुतवाहन की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा भाव के साथ पूजा अर्चना की जाती है। व्रतियों के मुताबिक, सोमवार की सुबह पारण के साथ तीन दिवसीय पर्व का समापन होगा। जितिया पर्व को लेकर शनिवार को बाजारों में चहल पहल रही। शहर के विभिन्न जगहों पर महिलाएं पूजन की सामग्री खरीदती नजर आय...