औरंगाबाद, सितम्बर 13 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। संतान की लंबी आयु के लिए किए जाने वाला व्रत जिउतिया (जीवित पुत्रिका व्रत) शनिवार को हसपुरा इलाके में नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया। रविवार को माताएं उपवास रखकर अपने संतानों की लंबी आयु के लिए पूजा-अर्चना करेगी। सोमवार को पारण के साथ व्रत का समापन होगा। कोइलवां गांव के आचार्य पंडित लालमोहन शास्त्री ने बताया कि सोमवार को सुबह 5:54 बजे के बाद महिलाएं पारण करेगी। व्रत को लेकर हसपुरा और पचरुखिया बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है। हसपुरा दक्षिण मुहल्ला और पचरुखिया बाजार के ज्वेलरी की दुकानों में जिउतिया बनवाने और धागा में गूंथवाने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...