गिरडीह, सितम्बर 14 -- बेंगाबाद। नहाय खाय के साथ ही शनिवार से जीतिया पर्व शुरू हो गया है। माताएं रविवार को अपनी संतान की लंबी आयु सुख समृद्धि और सम्पन्नता की कामना को लेकर निर्जला व्रत रखेगी। इस व्रत को सबसे कठिन माना जाता है। माताएं सोमवार को पारण के साथ इस व्रत को तोड़ेगी। जीतिया पर्व को लेकर खीरा, पोया व नुनिया साग, सतपुतिया झींगा आदि के दाम काफी बढ़ गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...