सिमडेगा, अक्टूबर 24 -- सिमडेगा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूर्य उपासना के महापर्व छठ का उत्साह अब चरम पर पहुंचता जा रहा है। चार दिनों तक चलने वाले पर्व की शुरुआत शनिवार को नहाय खाय के साथ शुरु होगी। वहीं 26 अक्तूबर रविवार को खरना है। खरना में खीर का प्रसाद बनाया जाता है। 27 अक्तूबर को शाम में अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्ध्‍यदान, 28 अक्तूबर को उदीयमान सूर्य को अर्ध्‍यदान किया जाएगा। इधर प्रिंस चौक पूजा पंडाल में भी भगवान भाष्कर की प्रतिमा स्थापित कर छठ पूजा की तैयारी जोरो पर है। यहां भी शनिवार को नहाय खाय के साथ पुजा शुरु होगी और इसके बाद अधिवास पूजन, ध्‍वजारोपन, कलश स्‍थापना, प्रतिमा का अनावरण एवं खीर भोग का आयोजन किया जाएगा। इधर नहाय खाय को लेकर बाजार में कददू की मांग बढ़ गई है। कददू 30 से 40 रुपए प्रति पीस की दर से बिक रहा है। विदित है कि नहा...