फतेहपुर, अक्टूबर 25 -- फतेहपुर, संवाददाता। छठ महोत्सव पर अपने जिले में भी पूर्वांचल की लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। आज यानि शनिवार से नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ पर्व का अनुष्ठान शुरू हो रहा है। इनके घरों में दीपावली से कम उत्साह नहीं है। शहर में पूर्वांचल और बिहार के करीब आधा सैकड़ा लोग अलग अलग स्थानों में रहते हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में या तो काम कर रहे हैं या फिर यहां पर स्थायी रूप से रहने लगे हैं। पीएसी कालोनी, रेलवे कालोनी समेत विभिन्न स्थानों में परिवार रहते हैं। छठ पर्व को मनाने को पूर्वांचल और बिहार के लोग दीपावली के बाद से ही बेचैन रहते हैं। पीएसी में जो लोग बिहार और पूर्वांचल के रहते हैं उनके घर परिवार में इस पर्व को लेकर बच्चों से लेकर बुजुर्गो में खासा उत्साह दिखाई पड़ रहा है। शनिवार से चार दिवसीय अनुष्ठान का प्रारंभ...