मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर। हरितालिका तीज व गणेश चतुर्थी का व्रत मंगलवार को मनेगा। इस बार हस्त नक्षत्र के महासंयोग में व्रती हरतालिका तीज व्रत करेंगी। आज व्रती नहाय खाय करेंगी। वहीं, कल व्रती व्रत करेंगी और सारी रात आराधना करेंगी। पंडित प्रभात मिश्र ने बताया कि इस बार तीज पर शुभ संयोग बन रहा है। एक ही दिन तीज और गणेश चतुर्थी का व्रत मनाया जा रहा है। यह व्रत अपने संतान और पति के लम्बी आयु एवं सौभाग्य प्राप्ति के लिए किया जाता है। हरितालिका व्रत कुंवारी व विवाहित, नवविवाहित महिलाओं द्वारा यह व्रत माता पार्वती एवं भगवान भोले नाथ की पूजा आराधना के साथ रखा जाता है। हस्त नक्षत्र से युक्त मंगलवार को गौरीशंकर की पूजन के लिए श्रेष्ठ दिन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...