श्रावस्ती, सितम्बर 15 -- श्रावस्ती। नहर में नहाने गए किशोर की डूबकर मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गजोबरी के मजरा टेपरा गांव निवासी अरुण कुमार (13) पुत्र जगराम रविवार शाम को अपने साथियों के साथ गांव के पास स्थित राप्ती योजक नहर में नहाने गया था। नहाते समय अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबकर उसकी मौत हो गई। लोगों ने शव बहर निकाला। परिजनों की ओर से पुलिस को बगैर सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...