सहरसा, अगस्त 11 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत कोसी तटबंध के अंदर कनरिया थाना क्षेत्र के धनुपुरा पंचायत के चमैनी गांव में शुक्रवार की शाम कमला नदी के उपधारा में नहाने के दौरान लापता बालक लापता का रविवार को चमैनी वार्ड नं-12 के बहियार स्थित नदी में शव तैरता पाया गया। मृत बालक की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के कामास्थान के वार्ड नं-08 निवासी पिंटू पटेल के पुत्र आदित्य कुमार (12) के रूप में की गई है। जिसकी सूचना पर कनरिया थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि आदित्य घर के थोड़ी दूर स्थित चमैनी गांव के बगल से बह रही कमला नदी किनारे पर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, जहां पैर फिसलने से वह नदी के गहरे पानी में चला गया। जिसकी...