समस्तीपुर, सितम्बर 2 -- शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। पटोरी थाना क्षेत्र के चकसाहो पंचायत में सोमवार की शाम वाया नदी में स्नान करने गया एक युवक नदी में डूब गया। युवक की पहचान चकसाहो निवासी अमीर महतो के पुत्र अरुण महतो उर्फ बमबम (36) के रूप में की गई है। ग्रामीणों के अनुसार अरुण वाया नदी में स्नान करने गया था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। आसपास के लोगों ने उसे डूबता देख शोर मचाया परंतु उसे निकाला नहीं जा सका। घटना की सूचना स्थानीय सीओ को दी गई। स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर बुलाई गई है। वैसे शाम हो जाने के कारण उसके द्वारा तलाश अभियान चलाना संभव नहीं हो पाएगा। ग्रामीण तथा आसपास के कुछ गोताखोर नदी में उसकी तलाश कर रहे हैं। संवाद प्रेषण तक उसे नदी से नू निकाला जा सका था। घटना की सूचना मिल...