साहिबगंज, सितम्बर 2 -- बरहेट l मंगलवार की सुबह प्रखंड क्षेत्र के बड़ा दलदली (लारा घुटू) में एक बच्चे की मौत डूबने से हो गयी। घटना सुबह नौ बजे की है। बताया गया की करमा पर्व के उपलक्ष्य में गांव के बच्चों के साथ बड़ा दलदली (लारा घुटू) के रिटायर्ड चौकीदार दुर्गा तुरी का पोता रितिक तुरी (6) ,पिता- हीरदा तुरी बड़ा दलदली के बड़का नाला (डांड) नहाने गया था। नहाने के दौरान ही उसकी मौत डूबने से हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी बच्चों के साथ रितिक नहाने गया हुआ था l बच्चों ने बताया कि रितिक एक बार नहाने के लिए डुबकी लगाया तो फिर दोबारा बाहर ही नहीं िनकला। काफभ् देर तक उसके बाहर नहीं निकलने पर अन्य बच्चे शोर मचाने लगे। खबर मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच कर उसे पानी से बेहोशी की हालत में निकाला। आनन फानन में परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, ...