साहिबगंज, अक्टूबर 14 -- साहिबगंज। गंगा नदी थाना क्षेत्र के चानन घाट में गंगा स्नान के दौरान सोमवार की शाम करीब छह बजे एक युवक लापता हो गया है। थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि भोला मंडल (35)नामक युवक का घर गंगा घाट के पास ही है। शाम को वह नहाने गंगा में गया था। आशंका जाहिर किया जा रहा है कि इसी दौरान वह पानी में डूब गया है। समाचार भेजे जाने तक युवक की खोजबीन की जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...