बेगुसराय, अगस्त 13 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर करारी पंचायत के मोहनपुर गांव के समीप गंगा नदी में स्नान करने के दौरान बुधवार को एक किशोर डूब गया। किशोर की पहचान थाना क्षेत्र मोहनपुर गांव निवासी रामप्रवेश यादव के 13 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रुप में की गयी है। किशोर नौवीं कक्षा का छात्र था। ग्रामीणों व परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवक गांव के समीप गंगा नदी में स्नान कर रहा था। इसी क्रम में गंगा नदी की तेज धारा में बह गया। जब तक मौके पर मौजूद लोग व किशोर के साथियों को कुछ समझ आता। तब तक किशोर बह चुका था। लोगों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद भी जब किशोर को बरामद करने में सफलता हाथ नहीं लगी तो स्थानीय प्रशासन न...