सहरसा, मई 9 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। सिमरी बख्तियार प्रखंड के घोघसम गांव में गुरूवार की शाम दव्यिांशु कुमार(14)की डूबने से मौत हो गई है। वह कोसी नदी में मवेशी धोने के लिए गया था। धोने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया। पप्पू यादव के पुत्र दव्यिांशु कुमार अपना भैंस खोलकर गांव से सटे बह रही कोसी मुख्य नदी घोघसम में धोने चला गया। भैंस के धोने के बाद बालक अपने अन्य साथियों के साथ नहाने लगा। जिसमें ज्यादा गहराई पानी में चले जाने से बह रही पानी की करंट में आ गया। वहां नदी में स्नान कर रहे अन्य बच्चों के द्वारा शोरगुल करने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए तब तक में बालक पानी की तेज बहाव में लापता हो गया। लोगों ने एसडीआरएफ टीम सहित अंचलाधिकारी एवं कनरिया थाना को इसकी सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर नदी में लापता बालक की शव को बरामद कर लिया। शव को देखक...