बगहा, मार्च 18 -- मझौलिया, एक प्रतिनिधि। मझौलिया के एक गांव की 30 वर्षीय महिला के नहाने का वीडियो बनाकर कर उसके पति के दोस्त ने यौन शोषण किया। जब वह मना करती तो आरोपी पति व बच्चों की हत्या कर देने व वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। मामले में महिला ने महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर उसके पति के एक दोस्त के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर उसकी चल-अचल संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। एफआईआर में महिला ने बताया है कि लगभग ढाई साल पहले वह अपने घर पर बाथरूम में नहा कर रही थी। घर का दरवाजा खुला रह गया था। इसी दौरान पति का दोस्त घर में घुस गया और उसने चुपके से मेरे नहाने का ...