बलिया, जून 3 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अमहर पट्टी उत्तर गांव में शंकरजी की मंदिर के पास स्थित पोखरा में मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे नहाते समय एक अधेड़ की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि अमहर पट्टी उत्तर निवासी 50 वर्षीय आलोक सिंह पोखरा में नहाने गये थे। वह स्नान करने के लिए जैसे से ही पोखरा में उतरे अचानक गहरे पानी में जाकर डूब गए। इस दौरान पोखरे के पास मौजूद युवकों ने उन्हें डूबता देख शोर मचाया और गांव के लोगों के साथ ही परिजनों को मामले से अवगत कराया। जानकारी होते ही गांव-घर के लोग पहुंच गये। कुछ लोग पानी में उतरकर खोजबीन करने लगे। कुछ देर बाद उन्हें बाहर निकालने के बाद स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया गया। अस्पताल के डाक्टरों ने जांच के बाद आलोक को मृत घोषित कर दिया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम...