हरिद्वार, अप्रैल 15 -- बहादराबाद,संवाददाता। दोस्तों के साथ गंगनहर में नहाने आया एक किशोर पानी के तेज बहाव बह गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चल पाया है। मंगलवार को अंश चौहान उम्र 17 वर्ष निवासी हरिराम कॉलोनी सिडकुल अपने दोस्तों के साथ पथरी पुल के पास गंगनहर में नहाने के लिए आया था। नहाते समय वह पानी के तेज बहाव में बहकर डूबने लगा। चंद मिनट के अंदर ही वह पानी की लहरों में समाकर लापता हो गया। इधर सूचना मिलते ही बहादराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर की तलाश में सर्च अभियान चलाया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि किशोर की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...