कौशाम्बी, अगस्त 5 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के बैरगांव का एक किशोर सोमवार दोपहर दोस्तों के साथ नहाते वक्त पैर फिसलने से ससुर खदेरी नदी में डूब गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर उसकी खोजबीन शुरू कराई। शाम तक उसका सुराग नहीं लगा। बैरगांव निवासी श्यामबाबू किसानी करते हैं। सोमवार की दोपहर उनका 14 वर्षीय बेटा साजन पड़ोस में रहने वाले दो दोस्तों के साथ गांव के बाहर ससुर खदेरी नदी की ओर गया था। वहां अन्य युवकों को नहाता देख वह और उसके दोस्त भी नहाने लगे। इस दौरान पैर फिसलने से साजन गहरे पानी में समा गया। यह देख साथ रहे उसके साथी चीख पड़े। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वाले बदहवाश मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने पुलिस विभाग से संबद्ध गोताखोरों को बुलाकर किशोर की तलाश शुरू कराई। गोताखोरों ने जाल-कटिया...