चाईबासा, सितम्बर 13 -- गुवा । गुवा में महिलाओं का प्रमुख व्रत जितिया पर्व आज से पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शुरू हो गया। पर्व का आगाज नहाए-खाए की विधि से हुआ, जिसमें व्रती महिलाएं पवित्र नदी या कुएं-तालाब में स्नान कर शुद्ध-सात्विक भोजन करती हैं। इसी के साथ तीन दिवसीय पर्व की शुरुआत मानी जाती है। जिसमें पहला दिन आज शनिवार को नहाए-खाए है। इस दिन महिलाएं स्नान के बाद अरवा चावल, कद्दू, झिंगनी, मूली जैसी मौसमी सब्जियां और घी का शाकाहारी भोजन करती हैं। माना जाता है कि इस दिन किया गया भोजन ही अगले दिन के निर्जला उपवास की शक्ति देता है। दूसरे दिन रविवार को व्रती महिलाएं निर्जल उपवास रखती हैं। वे न जल ग्रहण करती हैं, न अन्न। पूरे दिन पूजा-अर्चना कर जमूतवाहन (जितमहापुरुष) की कथा सुनती हैं और अपनी संतान की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और आरोग्यता की कामन...