देवरिया, जुलाई 13 -- रामपुर कारखाना,देवरिया हिन्दुस्तान संवाद। शनिवार की सुबह नहर से एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया। शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए और शव के शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। एएसपी अरविंद कुमार वर्मा, सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। उधर देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के रामपुर चंद्रभान से होकर नहर गुजरी है। शनिवार की सुबह गांव के सामने पुलिया के पास लोगों ने युवती का शव देखा। शव देखते ही बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और शव की शिनाख्त करने का प्रयास करने लगे। ग्राम प्रधान राजू सिंह ने मामले की सूचना रामपुर कारखाना इंस्पेक्टर गोरखनाथ सरोज को दिया। थाने से पुलिसकर्मी पहुंचे और शव को बाहर निक...