मोतिहारी, नवम्बर 28 -- संग्रामपुर, निसं। पश्चिमी मधुबनी पंचायत के पंचभिड़वा दस आर्डी गंडक नहर के किनारे से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पंचभिड़वा गंडक नहर दस आर्डी से महिला का शव बरामद किया गया। महिला की उम्र 22 वर्ष के समीप लग रही है। वह फुलपैंट व टीशर्ट पहनी हुई थी। उसके गर्दन पर काला निशान था जिससे प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि कहीं दूसरी जगह उसकी हत्या कर शव गायब करने के नियत से लाकर यहां फेंका गया है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...