श्रावस्ती, जून 17 -- गिलौला। गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलवा खतीब के मजरा सलाएं के पास सरयू नहर की तलहटी में मंगलवार दोपहर में एक शव पड़ा दिखाई दिया। मौके से निकल रहे लोगों की नजर शव पर पड़ी। इस पर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे बेलवा खतीव निवासी चौकीदार बाबूराम ने पुलिस को सूचित किया। गिलौला पुलिस फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई। फारेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की वहीं पुलिस ने शव को कब्ले में लेकर शनाख्त कराई। लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। इस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...