बुलंदशहर, अगस्त 1 -- डिबाई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लचछीमपुर नहर से एक 55 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त ओमप्रकाश पुत्र कंछीलाल निवासी कस्बा व थाना नरोरा के रूप में की। पुलिस के अनुसार मृतक अधेड़ सिंचाई विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव की पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टिया में अधेड़ की मौत नहर में डूबने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...