आजमगढ़, दिसम्बर 12 -- जहानागंज, हिन्दुस्तान संवाद। शारदा सहायक खंड-32 की किशनपुर टांडी, धनारबाध, तैय्यबपुर, लपसीपुर, करऊत, भुजही सहित दर्जनों गांवों से होकर जहानागंज क्षेत्र के मंदे तक गुजरने वाली मुख्य नहर इस समय सूखी पड़ी है। नहर में घास-फूस और झाडियां उग आई हैं। नहर में पानी न आने से किसान फसलों की सिचाई नहीं कर पा रहे हैं। गेहूं की बुवाई के बाद अब किसान सिंचाई करने में जुट गए हैं। नहर में पानी न पहुंचने से महंगे दामों पर पंपिंग सेट से सिंचाई करने के लिए विवश हो रहे हैं। बिजली भी समय से नहीं आ रही है। जिसके कारण ट्यूबवेल से भी सिंचाई नहीं हो पा रही है। किसानों का कहना है कि वर्षों से नहर की सफाई सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गई है। पानी खेतों तक नहीं पहुंच पाता है। किसान मुन्ना सिंह, अजय सिंह, रमेश, वीरेंद्र, सत्येंद्र और रामप्रवेश ने बताया क...