लखनऊ, नवम्बर 15 -- रहीमाबाद, संवाददाता रुसेना माइनर को पाटकर बनाए गए रास्ते की जेसीबी से खुदाई कर नहर को साफ कराया। नहर का पानी आगे पहुंचने से किसानों को राहत मिली है। इस माइनर में करीब एक दर्जन स्थानों पर ग्रामीणों ने पाइप लाइन डालकर नहर को पाटकर रास्ता बना दिया था, जिससे नहर का पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा था। राष्ट्रीय जल प्रबंध योजना शारदा नहर खण्ड हरदोई के जूनियर इंजीनियर राजकमल सिंह ने बताया कि रुसेना, जौरिया, गोझिहार, जगाती खेड़ा, बेलवार खेड़ा, चैना चौराहा के पास सुविधा के लिए ग्रामीणों ने नहर में पाइप डालकर रस्ता बना लिया था। इससे पानी का बहाव रुक गया था। जेसीबी से खुदाई करके पाइप हटाकर नहर को साफ करा दिया गया है। अब पानी आगे गांवों तक पहुंच रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...