गोंडा, मई 25 -- रुपईडीह, संवाददाता। सरयू नहर खंड चार के मुख्य शाखा व पीडब्ल्यूडी सड़क के किनारे लगा हरा गूलर का पेड़ काटने का विरोध करते हुए मथुरा मिश्रा सहित कई लोगों ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों व पुलिस से की। कौड़िया थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा से बिछुड़ी को जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क के किनारे व सरयू नहर खंड चार की मुख्य शाखा के पटरी पर लगा हरा गूलर का पेड़ सिंचाई विभाग के कुछ कर्मचारी कटवा रहे थे। इस पर मथुरा मिश्रा सहित कई लोगों ने इसका विरोध करते हुए इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों व स्थानीय पुलिस से की। ग्रामीणों ने बताया कि इसके पहले भी सरयू नहर पर लगे चार सागौन का पेड़ रात्रि में कुछ लोग द्वारा काट ले गए। इसकी शिकाय पर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अपने कार्यों की इतिश्री कर ली थी। सार्वजनिक स्थानों,सड़क के पटरियो...