मैनपुरी, जुलाई 23 -- भोगांव तहसील क्षेत्र के ग्राम सुगांव में नहर विभाग की जमीन पर हुए कब्जे को हटवा दिया गया। वर्षों से सात बीघा जमीन पर हुए कब्जे पर ट्रैक्टर चला। जमीन पर रोपी गई धान की फसल को जुतवा दिया गया। एसडीएम से शिकायत होने के बाद एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ पहुंचकर नापजोख कराई। कब्जा हटवाने के दौरान कब्जाधारक राजनैतिक पहुंच की कोशिश करते रहे। लेकिन कब्जा हटवा दिया गया। भोगांव तहसील क्षेत्र के ग्राम सुगांव में नहर विभाग की सात बीघा जमीन पर तीन किसानों ने कई वर्षों से कब्जा कर लिया था। इस वर्ष भी धान की रोपाई कर दी गई थी। कानपुर ब्रांच नहर की जमीन पर कब्जे की शिकायत एसडीएम भोगांव संध्या शर्मा से हुई तो बुधवार को एसडीएम राजस्व टीम के साथ नापजोख कराने पहुंच गईं। नहर विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार, अवर अभियंता मुकेश कुमार, आशीष...