गंगापार, मई 19 -- इस समय गर्मी का कहर बढ़ रहा है। पारा 45 डिग्री के पार चला जा रहा है तो वहीं क्षेत्र में पेयजल का संकट गंभीर रूप ले रहा है। ज्यादातर हैंडपंप खराब पड़े हैं जो कुछ ठीक भी है उन्होंने पानी उगलना धीरे-धीरे कम कर दिया है। वही कुआं, तालाब, नहर और रजबहा सभी सूखे हैं। जिन तालाबों को कोई समय पानी से लबालब होना चाहिए उन तालाबों में धूल उड़ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेजा तहसील के ग्राम पंचायत बड्डिहा के जोर गांव निवासी हरिलाल आदिवासी सहित कई अन्य ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में दो तालाब हैं जो पूरी तरह से सूखे पड़े हैं। इस समय जैसे-जैसे गर्मी अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर रही है वैसे-वैसे हीक्षेत्र में पेयजल की समस्या भी सुरसा के मुंह के तरह बढ़ती जा रही है। मनुष्यों के साथ ही पशु, पक्षी प्यास बुझाने के लिए भटकने को मजबू...