गंगापार, जुलाई 5 -- हंडिया थाना क्षेत्र के कस्बा बरौत स्थित नहर में नहाने गया कक्षा चार का छात्र गहरे पानी में डूब गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन उसे बाहर निकालकर उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कस्बा बरौत निवासी स्वर्गीय मुंशी चौहान की बेटी मनीषा देवी का इकलौता बेटा 10 वर्षीय रियांश चौहान पुत्र अनुज चौहान अपने अन्य दो साथियों के साथ शनिवार सुबह स्नान करने के लिए कस्बे के ही नहर में गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में डूब गया। डूबता देख साथ नहाने गए साथी जोर जोर से चिल्लाने लगे। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजनो ने रियांश को पानी से बाहर निकाला व उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव लेकर परिजन घर पहुंचे तो घर में कोहराम मच गया। मनीषा देवी की...