हाथरस, जुलाई 7 -- फोटो- 22- मेंडू के निकट नहर में मिले शव को ले जाती पुलिस। फोटो- 23- करबन नदी में शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस। नहर में युवक तो नदी में मिला महिला का शव - कोतवाली हाथरस जंक्शन के मेंडू के निकट नहर में सड़ी-गली हालत में मिला अज्ञात युवक का शव - वहीं थाना मुरसान क्षेत्र की करबन नदी में सड़ी हालत में मिला महिला का शव - सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा हाथरस। नहर में युवक तो नदी में एक महिला का शव मिला। कोतवाली हाथरस जंक्शन के मेंडू के निकट नहर में सड़ी-गली हालत में युवक का शव मिला। वहीं थाना मुरसान क्षेत्र की करबन नदी में भी एक महिला का शव मिला। सूचना के बाद दोनों जगहों पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। पुलिस शवों की शिनाख्त कराने में जुटी है। रविवार ...