गाजीपुर, अगस्त 7 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के सामने बुधवार की सुबह नहर में वृद्ध का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार हेतिमपुर गांव निवासी 65 वर्षीय नागेश्वर बिंद मंगलवार को देर शाम नहर में हाथ-पैर धोने गये थे। इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चले गये। देखते ही देखते वह डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल नहर को बंद कराया गया लेकिन पता नहीं चला। बुधवार की सुबह बहादुरपुर गांव के पास शव बरामद किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...