फतेहपुर, दिसम्बर 21 -- बकेवर।निचली राम गंगा नहर में थाना क्षेत्र के हिरईखेड़ा और बैरागी खेड़ा के बीच नहर पुल में रविवार सुबह एक युवक का शव उतराता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव के शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है। ग्रामीणों ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है। रविवार सुबह ग्रामीणों ने बैरागीखेड़ा में नहर पुल के पास एक युवक का शव नहर के कचरे में फंसा हुआ देखा। डुंडरा ग्राम प्रधान गोरेलाल सहित ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। बकेवर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नहर से बाहर निकलवाया। शव तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। शव की पहचान न होने से पुलिस ने पड़ोसी जनपदों के थानों में शव के संबंध में डेटा भेजा। हालांकि शिनाख्त नहीं हो पाई थी। थाना प्रभारी सुमित देव पांडेय ने बताया कि शव की पहचान के प्रय...