मऊ, अक्टूबर 28 -- मऊ, संवाददाता। हलधरपुर थाना गहना गांव में मंगलवार अल सुबह नहर में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर कब्जे में ले लिया। कुछ देर बाद शव कि पहचान गहना निवासी मनीष सिंह पुत्र संजय सिंह के रुप में हुई। पुलिस ने शव कि पहचान होने के बाद जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मैके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार सुबह छठ पर्व के अवसर पर लोग नहर किनारे स्नान और पूजा की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान लोगों ने नहर में शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हलधरपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। और शव को नहर से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला भेज दिया। वहीं पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मनीष सिंह ने दीवाली के दिन नई ...