पीलीभीत, जुलाई 17 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम इटोरिया निवासी 25 वर्षीय राहुल पुत्र गया प्रसाद बुधवार सुबह घर से अपनी बाइक लेकर पीलीभीत जाने की बात कह कर निकला था। पीलीभीत से वापस आते वक्त थाना गजरौला क्षेत्र में लोहिया पुल के समीप वह अपनी बाइक खड़ी करके पुल की रेलिंग पर बैठ गया। तभी अचानक वह अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची थाना गजरौला पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक दो भाई और दो बहन थे। मृतक की शादी पिंकी देवी से 5 साल पहले हुई थी। युवक की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है। मृतक खुद ही पल की रेलिंग से नीचे गिरा या किसी ने उसको धक्का दिया। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...