फतेहपुर, जनवरी 19 -- बहुआ। ललौली थाना क्षेत्र में निचली गंगा नहर में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। थाना क्षेत्र के गौरी गांव के पास निचली गंगा नहर में 45 वर्षीय महिला का शव उतराता मिला। शव चार से पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। दूसरे थाना क्षेत्रों से बहकर आया प्रतीत हो रहा है। शव पूरी तरह से सड़ चुका था। महिला गुलाबी रंग की साड़ी, स्वेटर फूल बाह का पहने हुए थी। महिला के शव से एक बीड़ी का बंडल भी पुलिस ने बरामद किया है। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि शव के शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...