पीलीभीत, अगस्त 10 -- नहर में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची थाना अमरिया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। थाना अमरिया क्षेत्र में बहने वाली नहर के भूड़कोनी पुल पर एक महिला का शव ग्रामीणों ने शनिवार सुबह बहता हुआ देखा। शव देखे जाने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पुलिस को दी गई तो प्रभारी निरीक्षक अमरिया प्रमेंद्र कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया। शव काफी पुराना होने के कारण सड़गल गया था। पुलिस की सूचना पर फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने मौके के साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतका की पहचान के काफी प्रयास किए गए लेकिन सफलता नहीं मिल स...