पलामू, फरवरी 15 -- पाटन। पाटन थाना के किशुनपुर ओपी क्षेत्र स्थित चवाई नहर फॉल में शुक्रवार सुबह नवजात शिशु का शव फेंका देख लोग दंग रह गये। सूचना पर पहुंची ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कालेज मेदिनीनगर भेजवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ओपी प्रभारी एसआई नीलेश कुमार ने बताया कि सम्भवतः जन्म के तुरंत बाद नवजात बच्ची को फेंक दिया गया है। शव मिलने की सूचना पर वहां भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। शव किसने फेंका है यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...